बीटा सुविधाएँ

From mediawiki.org
This page is a translated version of the page Beta Features and the translation is 100% complete.
एक्सटेंशन के लिए Extension:BetaFeatures देखें।

बीटा सुविधाओं की मदद से आप विकिपीडिया और विकिमीडिया साइटों पर उन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें सबके लिए प्रकाशित नहीं किया गया है। अपने लिए बीटा सुविधाओं को सक्षम करने के लिए अपनी वरीयताओं पर जाएँ; याद रखें कि आप जिस साइट पर सुविधा को सक्षम करते हैं, यह सिर्फ उसी साइट पर सक्षम रहेगा।

इस चर्चा पृष्ठ पर इस प्रोग्राम के बारे में हमें अपनी प्रतिक्रिया दें।

उद्देश्य

बीटा सुविधाओं का मुख्य उद्देश्य है (विकिमीडिया संस्थान और लोकल समुदाय, दोनों से) विकिमीडिया डिज़ाइनरों और इंजीनियरों को एक ऐसे तकनीकी पर्यावरण में तकनीकी सुधारों को प्रकाशित करना जहाँ अधिक-से-अधिक लोग इसे परीक्षित करके प्रतिक्रिया दे पाए, और असल में इनका इस्तेमाल कर पाए। बीटा सुविधाओं का दूसरा उद्देश्य है एक रास्ता बनाना ताकि गैजेट्स और दूसरे सामुदायिक कोड को अच्छे से बनाने पर विकिमीडिया डिज़ाइन एवं अभियांत्रिकी द्वारा परीक्षण के बाद मूल हिस्से में जोड़ा जा सकता है।

ऐसी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कोड BetaFeatures एक्सटेंशन में मौजूद है। बीटा सुविधाओं की वरीयताएँ वरीयताओं के एक टैब में मौजूद है, जहाँ सभी लॉग-इन किए हुए सदस्य पृष्ठ के ऊपर के व्यक्तिगत बार की मदद से पहुँच सकते हैं।

कार्यक्षमता

वर्तमान में सदस्य:

  • अपने फैसले पर सुविधाओं को चुन सकते हैं
  • बाद में प्रकाशित अतिरिक्त सुविधाओं में अपने आप घुसने के लिए चुन सकते हैं[issue 1]

किसी फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए सदस्य को उचित चेकबॉक्स पर क्लिक करके "संजोएँ" पर क्लिक करना होगा जिससे उन बीटा सुविधाओं की वरीयताओं को सहेज दिया जाएगा (और दूसरी वरीयताओं को भी)। कभी-कभार नई सुविधाएँ सदस्यों को उपलब्ध हो जाती हैं, जैसा Beta Features/Roadmap में बताया गया है।

वर्तमान बीटा सुविधाएँ

ये रहे वर्तमान बीटा सुविधाएँ जिन्हें हम इस प्रणाली से परीक्षित कर रहे हैं:

ये सुविधाएँ सिर्फ कुछ ही विकियों पर उपलब्ध हैं:

ये सुविधाएँ कुछ विकियों पर बीटा सुविधाएँ हैं और बाकियों के लिए सक्षम किए जा चुके हैं:

हम उन विकिमीडिया उत्पाद दलों और समुदाय स्वयंसेवकों को आमंत्रित करते हैं जो इस परियोजना में मदद करने के लिए नई सुविधाओं या फिर पुरानी सुविधाओं पर बड़े बदलावों को परीक्षित करना चाहते हैं।


वर्तमान विशेषताओं की गैलरी

तैनात सुविधाएँ

दूसरी सुविधाएँ

इस सूची में वे एक्सटेंशन या सुविधाएँ भी हो सकते हैं जो शायद कालग्रस्त हो गए हों, या फिर जो अब भी बन रहे हों। यहाँ की जानकारी हमेशा अद्यत नहीं होगी।


अपनी सुविधा बनाना

क्या आप अपनी बीटा सुविधा बनाना चाहते हैं? बढ़िया! जेम्स आपकी मदद कर सकते हैं।

पहले आपको जाँचना होगा कि आपका कोड इन आवश्यकताओं को पूरा करता है कि नहीं:

  • साइट के कार्यक्षमता को ज़्यादा नुकसान न पहुँचाना;
  • साइट के दिखावटी कार्यक्षमता, या सदस्य के सिस्टम के कार्यक्षमता को ज़्यादा नुकसान न पहुँचाना;;
  • सदस्य के ब्राउज़र को क्रैश न करना;
  • डेटा को न गुमाना, या डेटा को भ्रष्ट न करना;
  • दूसरे बीटा सुविधाओं के साथ ठीक से काम करना; और[issue 2]
  • साइट पर सदस्य के अनुभव को सुधारना, और साइट पर कुछ जोड़ना। जैसे, बीटा सुविधाओं से साइट पर किसी सुविधा का विकल्प जोड़े बिना उस सुविधा को हटाया नहीं जा सकता।
  • बीटा सुविधा के रूप में प्रकाशित करने के कम-से-कम एक हफ़्ते पहले तक अपनी सुविधा को WMF के पूर्व-तैनात बीटा सर्वर पर आज़माएँ। इस अवधि के दौरान उन बग्स को पकड़ने की कोशिश की जाती है जिनसे सदस्यों को समस्याएँ आ सकती हैं।

अगर आपको लगता है कि आपका कोड इन आवश्यकताओं को पूरा करता है, आपको अपना सुझाव नई सुविधाओं के सुझावों के पृष्ठ पर लिख देना चाहिए। बीटा सुविधा को बनाने के लिए आपसे एक टेक्स्ट कॉपी और एक चित्र प्रदान करने को कहा जाएगा जो सदस्य इंटरफ़ेस में आपकी सुविधा को प्रतिनिधित करे; डिज़ाइन एवं उत्पाद दल इसमें आपकी मदद कर सकता है।

दिखावट

वरीयताओं पर "बीटा सुविधाएँ" टैब की दिखावट जानबूझकर अलग रखी गई है, ताकि इसमें लोग रूचि लगाए, और साथ में मानक लेआउट तथा मौजूदा सदस्य वरीयताओं की जटिलता से बाहर निकले।

यह रहा "बीटा सुविधाएँ" वरीयताओं के टैब का एक स्क्रीनशॉट:

Vector विरासती (2010) में "बीटा सुविधाएँ" वरीयताओं के स्क्रीन का सक्रीनशॉट।
Vector विरासती (2010) में "बीटा सुविधाएँ" वरीयताओं के स्क्रीन का सक्रीनशॉट।

ज्ञात समस्याएँ

  1. याद रखें कि यह वरीयताओं के पृष्ठ पर जाने तक सदस्यों को किसी सुविधा में घुसाता नहीं है। (phab:T64815)
  2. ऐसा नहीं है कि अगर आपकी सुविधा दूसरे सुविधाओं के साथ ठीक से काम नहीं करती, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे जुड़े समस्याओं को जाँचना ज़रूरी है, और इसे अवरोधित करना कितने हद तक सही है, यह मामला-दर-मामला जाँचा जाएगा।

बाहरी कड़ियाँ